बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में 19 वर्षीय युवक को उम्रकैद की सजा, 50 हजार रुपए जुर्माना

Tuesday, May 23, 2023-11:27 AM (IST)

 

मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू जिले की एक अदालत ने एक बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में 19 वर्षीय एक युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार की अदालत ने अगस्त 2021 में मेदिनीनगर के कुंड मोहल्ला में हुई हत्या के मामले में शिवम पांडेय को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।

अभियोजन के अनुसार, पांडेय ने पड़ोस में रहने वाले 82 वर्षीय राजेश्वर राम और उनकी पत्नी शर्मिला देवी (75) की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। इसने कहा कि दंपति का बेटा जब घर लौटा तो उसे अपने माता-पिता मृत अवस्था में मिले और सीसीटीवी फुटेज से हत्यारे की पहचान हुई। पांडेय का दंपति के घर में अकसर आना-जाना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static