DVC हाईटेंशन टावर से लटका युवक का शव बरामद, इलाके में मची सनसनी
Monday, May 12, 2025-11:31 AM (IST)

बोकारो: झारखंड में बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तेलमच्चो दामोदर पुल के निकट डीवीसी के हाईटेंशन विद्युत ट्रांसमिशन लाइन से लटकता युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डीवीसी टावर की बिजली को काट कर शव को किसी तरह नीचे उतारा। चास मुफसिल थाना प्रभारी प्रकाश मण्डल ने बताया कि मृतक की पहचान विजय सोरेन के रूप में की गयी है जो धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी के नौडीहा गांव का निवासी था।
विजय करीब 1 साल से अपने ससुराल जोल्हाडीह में रहकर मजदूरी कर रहा था। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या की प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।