पहले तेजधार से युवक की हत्या...फिर हाईवे के पास फेंका शव; बोकारो में खौफनाक वारदात

Tuesday, May 06, 2025-12:16 PM (IST)

Bokaro Crime News: झारखंड के बोकारो जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक शख्स का खून से लथपथ शव हाईवे पर पड़ा मिला। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में हाईवे के पास  से शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान धनंजय कुमार के रूप में हुई जो किइलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा चलाता था। बताया जा रहा है कि सोमवार को राहगीरों ने उसका शव हाईवे के पास खेदाडीह गोविंद तालाब के पास पड़ा देखा। शरीर पर गहरे घाव थे। शव को देखने से प्रतीत होता था कि जैसे किसी ने तेजधार हथियार से हमला करके धनंजय कुमार को मौत के घाट उतार दिया।

वहीं लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static