शर्मसार! पलामू में सड़क किनारे मिला नवजात का शव, नोच-नोच खा गए कुत्ते; जांच में जुटी पुलिस

Tuesday, Apr 22, 2025-02:16 PM (IST)

Palamu Crime News: झारखंड के पलामू से एक बेहद ही दिल दहलाने वाली मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शहर थाना क्षेत्र के आबादगंज मोहल्ले में स्थित एक अस्पताल से नवजात का शिशु बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि नवजात के शव को कुत्तों ने बुरी तरह से नोचा हुआ था। शव की हालत बेहद खराब थी। वहीं पुलिस शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

फिलहाल फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस मामले की जांच जा रही है। जांच के बाद जो बातें सामने आएंगी, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static