झारखंड की राजधानी रांची में सड़क किनारे एक गड्ढे में मिले 2 युवकों के शव, इलाके में फैली सनसनी

Thursday, Apr 10, 2025-06:05 PM (IST)

रांची: झारखंड के रांची से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सड़क के किनारे एक गड्ढे में 2 युवकों के शव मिले हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, रांची के बाहरी इलाके में सड़क के किनारे एक गड्ढे में 2 युवकों के शव मिले हैं। घटनास्थल से एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। शव टाटीसिलवई थाना क्षेत्र में आरा गेट और सेनेटोरियम के बीच नमक के एक गोदाम के पास से बरामद किए गए। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमर कुमार पांडे ने बताया, “घटनास्थल से एक रिवॉल्वर और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इसलिए, यह पता लगाने के लिए हर संभव पहलू से मामले की जांच की जा रही है कि यह महज एक दुर्घटना थी या हत्या।”

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पांडे ने कहा कि मृतक पुरुषों की उम्र करीब 25 वर्ष है और वे गुमला जिले के सिसई ब्लॉक के निवासी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static