झारखंड में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, अब 2 लोगों को उतारा मौत के घाट

Monday, Apr 07, 2025-03:57 PM (IST)

Gumla News: झारखंड में हाथियों का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन हाथी किसी न किसी की जान ले रहे हैं। ताजा मामला गुमला जिले के छारदा जंगल का है। यहां जंगली हाथी के हमले में 2 लोगों की मौत हो गई।

जंगली हाथी ने 2 लोगों को उतारा मौत के घाट
बताया जा रहा है कि 2 अलग-अलग गांव के व्यक्तियों पर हाथी ने हमला किया। छारदा गांव के एक वृद्ध व्यक्ति को हाथी ने कुचलकर मार डाला। दूसरी घटना  बघनी गांव में घटी। यहां कई युवक हाथी को देखने के लिए जंगल में पहुंचे थे। इसी दौरान हाथी अचानक बेकाबू हो गया और दौड़ते हुए 25 वर्षीय युवक को पकड़ लिया। हाथी ने युवक को पटक कर कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हाथियों के झुंड से दहशत में ग्रामीण 
आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, बता दें कि हाथियों के झुंड से ग्रामीण काफी परेशान हो गए हैं। साथ ही ग्रामीण दहशत में भी हैं। कई ग्रामीण हाथियों के डर से रात को सो भी नहीं पाते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static