Jharkhand Weather: रामनवमी के दिन झारखंड में साफ रहेगा मौसम, 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान; 7 अप्रैल से फिर बदल सकता है मिजाज
Saturday, Apr 05, 2025-11:37 AM (IST)

Jharkhand weather: झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव जारी है। राज्य में कभी बारिश तो कभी तेज धूप देखने को मिल रही है। वहीं, कल यानी रामनवमी के दिन राज्य का मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक रामनवमी के दिन रांची समेत अन्य प्रमुख शहरों में आसमान साफ रहने की संभावना है, जिससे श्रद्धालुओं को पर्व मनाने में सहूलियत होगी। हालांकि, अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है जिससे गर्मी महसूस होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक 7 अप्रैल से एक बार फिर आकाश में बादल छायेंगे और छिटपुट बारिश हो सकती है। यह बदलाव खास कर संताल परगना के इलाकों में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 7 अप्रैल को यलो अलर्ट तथा 8 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। संथाल परगना के इलाके में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 9 अप्रैल से दो से तीन डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 7 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्व के जिले देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ तथा साहिबगंज में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और तेज हवा का झोंका के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं।
वहीं, 8 अप्रैल की करें तो इस दिन ऑरेंज अलर्ट जारी है। यह अलर्ट पूरे राज्य के लिए जारी किया गया है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और तेज हवा को झोंका के साथ वज्रपात की आशंका है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के कई जिलों में छिटपुट बारिश हुई। आकाश में बादल छाए रहे। गुमला जिले में सबसे अधिक दो मिमी बारिश दर्ज की गई।