झारखंड के लोहरदगा में भयानक सड़क हादसा, 3 युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम
Monday, Mar 24, 2025-12:40 PM (IST)

Road accident: झारखंड के लोहरदगा में भीषण सड़क हादसा (Road accident) हो गया है जिसमें 3 युवकों की दर्दनाक मौत गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: झारखंड के साहिबगंज में तेजी से फैल रही ये बीमारी, अब तक इतने मासूम बच्चे गंवा चुके हैं अपनी जिंदगी
सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली के पास का है। बताया जा रहा है कि बीते रविवार की देर शाम 3 युवक एक ही बाइक पर सवार होकर लोहरदगा की ओर जा रहे थे। इस दौरान बॉक्साइट लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।