Jharkhand School Closed: झारखंड में 8 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, कड़कड़ाती ठंड के बीच राज्य सरकार का सख्त आदेश जारी
Monday, Jan 05, 2026-04:27 PM (IST)
Jharkhand School Closed: झारखंड में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के अपर सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति में लिखा गया है, शीतलहर और ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त, निजी स्कूलों में 6 से 8 जनवरी तक के लिए प्री नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी।
स्कूल केवल बच्चों के लिए बंद, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी स्कूल जाएंगे
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूल केवल बच्चों के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी स्कूल जाएंगे। साथ ही इस अवधि में स्कूल में अगर प्री बोडर् की परीक्षा आयोजित है, तो सक्षम प्राधिकार अपने विवेक से परीक्षा के संचालन के बारे में निर्णय कर सकते हैं।
स्कूल आदेश का सख्ती से करें पालन
राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है और सुबह के समय घना कोहरा व ठंडी हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक ठंड और शीतलहर के बने रहने की संभावना जताई है। सरकार के इस निर्णय से अभिभावकों और छात्रों ने राहत की सांस ली है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। वहीं, स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

