Ranchi News: रांची के लालपुर में ड्रंक एंड हिट में युवक की मौत मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, एक युवती भी शामिल

Friday, Jan 09, 2026-10:48 AM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के लालपुर इलाके में बार के बाहर हुए सनसनीखेज ड्रंक एंड हिट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोशन गुप्ता, रमनदीप सिंह और एक युवती शामिल है। लालपुर थाना पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने गढ़वा निवासी युवक अंकित कुमार सिंह को कार से कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बिहार की ओर फरार हो गए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झारखंड लौटने के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। ज्ञातव्य है कि यह घटना बीते रविवार रात करीब नौ बजे रांची के लालपुर चौक स्थित मून डिस्को बार के बाहर हुई थी। मृतक अंकित कुमार सिंह, गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिगांवा गांव का रहने वाला था। वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाने मून डिस्को बार गया था। इसी दौरान वहां मौजूद दूसरे ग्रुप के युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि बाहर निकलते समय दूसरे ग्रुप के एक युवक ने अंकित को मां-बहन की गालियां दीं, जिसके बाद उसे बेरहमी से पीटा गया। मारपीट में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान सड़क के दूसरी ओर खड़ी सफेद रंग की कार को जान से मारने की नीयत से अंकित पर चढ़ा दिया गया।

इस घटना में अंकित के दोस्त आकाश कुमार भी गिर पड़ा, जिसके दाहिने हाथ की हथेली में चोट आई। गंभीर रूप से घायल अंकित को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर किया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में अंकित के मामा सत्यप्रकाश सिंह के बयान पर गढ़वा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसे बाद में लालपुर थाना स्थानांतरित किया गया। प्राथमिकी में पलामू जिले के लेस्लीगंज निवासी राजमणि सिंह का पुत्र रमनदीप सिंह, रोशन गुप्ता, अंशुल, विक्की खान समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static