झारखंड के बोकारो में हाथियों का तांडव, कार से खींचकर सब्जी विक्रेता को कुचला; मौके पर तोड़ा दम

Monday, Jan 19, 2026-01:39 PM (IST)

Bokaro News: झारखंड के बोकारो से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सब्जी विक्रेता को हाथियों ने कार से खींचकर बुरी तरह से कुचल दिया। वहीं इस घटना ने लोगों में दहशत का माहौल कायम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार रात गोमिया थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान चंद्र दांगी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हाथियों ने पहले कार को नुकसान पहुँचाया और फिर चंद्र दांगी को अपनी सूंड से जकड़ कर गाड़ी से बाहर खींच लिया। इसके बाद हाथियों ने उन्हें बेरहमी से कुचला, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इतने भयावह मंजर को देख लोगों की रुह कांप गई।

सूचना मिलते ही गोमिया थाना पुलिस और वन विभाग मौके पर पहुंचे। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। चंद्र दांगी की मौत से उनके परिवार और पूरे गांव में गहरा शोक है। परिजन घटना से गहरे सदमे में हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static