चरही घाटी में दिल दहलाने वाला हादसा, बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर; 5 लोगों की मौत, 15 घायल
Wednesday, Apr 09, 2025-09:08 AM (IST)

Hazaribagh Road Accident: झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को एक बस और ट्रक के आपस में टकरा जाने से 5 लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चरही के पास अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे यह घटना हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घाटी में एक ट्रक पलट गया इसके बाद पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने आगे वाले ट्रक को टक्कर मार दी। फिर पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मंजर देख लोगों की रूह कांप गई। बताया जा रहा है कि बस रामगढ़ से हजारीबाग की ओर जा रही थी।
चरही थाने के प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।