रामगढ़ में 2 बच्चों पर गिरी आकाशीय बिजली, 1 की दर्दनाक मौत...एक गंभीर रूप से घायल
Friday, Apr 11, 2025-05:33 PM (IST)

Ramgarh News: झारखंड में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत की सांस मिली है, लेकिन बारिश के दौरान हो रहा वज्रपात लोगों की जान ले रहा है। ताजा मामला रामगढ़ जिले से आया है। यहां बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर 11 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
ट्यूशन से लौट रहे बच्चे पर गिरी आकाशीय बिजली
मामला जिले के पतरातू थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 11 वर्षीय अभिलाष ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया था। मौसम खराब होने के कारण ट्यूशन की क्लास नहीं हो सकी, जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था। इस दौरान अचानक उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इसी घटना में गांव का एक अन्य बच्चा घायल हो गया है, जो अभी तक ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है।
झारखंड में बीते गुरुवार की भारी ओलावृष्टि से सड़कें, खेत और मैदन बर्फ से ढक गए। ओले गिरने से फसलें बुरी तरह प्रभावित हो गईं। बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए, जिससे कुछ इलाकों में यातायात बाधित हो गया। राज्य के धनबाद, हजारीबाग और कोडरमा समेत कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई, जिससे खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
"12 अप्रैल तक पूरे राज्य में गरज, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना"
मौसम विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल तक पूरे राज्य में गरज, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चलेगी। मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है। लोगों से बाहर न निकालने की अपील की है।