पश्चिमी सिंहभूम में दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी नहर में गिरा
Tuesday, Apr 15, 2025-02:08 PM (IST)

West Singhbhum: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां ट्रैक्टर के 10 फीट गहरी नहर में गिरने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार देर रात का कराईकेला थाना क्षेत्र के लाल बाजार गांव के समीप का है। मृतक युवकों की पहचान 20 वर्षीय बुधु बोदरा और 22 वर्षीय भागीरथी गोप के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि दोनों युवक ट्रैक्टर में सवार थे लेकिन इसी दौरान ट्रैक्टर चलाते हुए ट्रैक्टर का संतुलन अचानक बिगड़ गया और अनिंयत्रित होकर10 फीट गहरी नहर में जा गिरा। जिस कारण दोनों युवकों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम छा गया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में भेजा। वहीं पुलिस हादसे की छानबीन में जुट गई।