Reel की चाहत ने ले ली जान, 30 फीट की ऊंचाई से गिरा किशोर...मौके पर ही तोड़ा दम

Monday, Apr 21, 2025-01:17 PM (IST)

Bokaro News: आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा हो जिसे रील बनाने का शौंक न हो। रील बनाकर लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन झारखंड के बोकारो में रील ने एक किशोर की जान ले ली।

30 फीट की ऊंचाई से गिरा किशोर
घटना चंद्रपुरा थाना अंतर्गत मकोली ओपी थाना क्षेत्र के कारीपनी स्थित बंद कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के सेलो एरिया की है। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय पंकज चौहान अपने दोस्तों के साथ रील्स बनाने के लिए बंद कोल हैंडलिंग प्लांट के सेलो एरिया में ऊपर चढ़ा था। इस दौरान पंकज का संतुलन बिगड़ गया और वह 30 फीट की ऊंचाई से गिर गया। नीचे पेड़ से टकराने से उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना में पंकज का हाथ और पैर भी टूट गए थे। मामले में मृतक के पिता अंबिका चौहान का कहना है कि पंकज खेलने के लिए कहकर घर से बाहर निकला था। वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static