झारखंड के लातेहार में 7 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, 1 की दर्दनाक मौत
Wednesday, Apr 16, 2025-12:29 PM (IST)

Latehar News: झारखंड में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बारिश के दौरान हो रहा वज्रपात लोगों की जान ले रहा है। ताजा मामला लातेहार जिले से आया है। यहां 2 अलग-अलग जगहों पर 7 लोग बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहली घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार गांव में हुई। बताया जा रहा है कि 1 महिला और 2 पुरुष मवेशी चराकर घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज बारिश शुरू होने के साथ वज्रपात हो गया। वज्रपात की चपेट में आने से तीनों जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 1 व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना चंदवा प्रखंड के बनहरदी गांव की है। यहां 4 लोगों पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।