झारखंड के इन जिलों में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, सुहावने मौसम से लोगों को गर्मी से मिली राहत
Thursday, Apr 10, 2025-06:14 PM (IST)

Jharkhand Weather: झारखंड के कई जिलों में आज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की बौछार जमकर देखने को मिली। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कोयलांचल में बढ़ते तापमान में आज मौसम की करवट ने तापमान में गिरावट दर्ज की है।
शहर के कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ-साथ बारिश और ओलावृष्टि भी जमकर हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। इस दरमियान कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह तथा धनबाद में तेज आंधी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है। इसके अलावा रांची, रामगढ़ और खूंटी जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। यहां पर ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम चेतावनी में जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं। कहा है कि खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें।सुरक्षित जगहों पर शरण लें। पेड़ के नीचे न रहें। किसी भी सूरत में बिजली के खंभों के आसपास न रहें। किसानों को खेत में नहीं जाने की सलाह दी गयी है। कहा है कि अगर खेत में जाना बहुत जरूरी हो, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
मौसम विभाग के मुताबिक आज से लेकर 12 अप्रैल तक पूरे राज्य में गरज, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चलेगी। मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है।