Jharkhand Weather: झारखंड में अगले 48 घंटे मुश्किल, भारी बारिश के साथ बरसेंगे ओले; किसानों को होगा नुकसान

Thursday, Apr 10, 2025-02:14 PM (IST)

Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य के कई जिले में बीते बुधवार को वर्षा की तेज बौछारों के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन किसानों को नुकसान हुआ है।

PunjabKesari

मौसम विभाग के मुताबिक आज से लेकर 12 अप्रैल तक पूरे राज्य में गरज, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चलेगी। मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है।

PunjabKesari

पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में कुछ स्थानों पर गरज और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हुई। राज्य में सबसे अधिक बारिश गिरिडीह जिले के डुमरी में 1.4 MM दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक बनी टर्फ लाइन के कारण अगले कुछ दिनों तक राज्य में आंशिक से मध्यम बादल छाए रहने, गरज और वज्रपात के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static