Dhanbad में दिखा तेज रफ्तार का कहर, कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर; 2 महिलाओं ने मौके पर ही तोड़ा दम
Thursday, Apr 10, 2025-11:47 AM (IST)

Dhanbad Road Accident: झारखंड के धनबाद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के सुभाष चौक एनएच 19 की है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे SNMMCH में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।