धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, मंदिर से घर लौट रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर हुए फरार

Wednesday, Apr 02, 2025-04:51 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है। अपराधी इतने बेखौफ हैं कि दिनदहाड़े चोरी, लूट व गोली चलाने जैसी घटना को आराम से अंजाम देकर फरार हो रहे हैं।  

इस तरह की आपराधिक घटना धनबाद में आम बात हो गई है। धनबाद में "पुलिस पस्त और अपराधी मस्त" है। ताजा मामला बुधवार की सुबह की है। यहां धनबाद थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में हुई है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने मंदिर से पूजा कर घर लौट रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए है। पीड़ित महिला की पहचान सरस्वती पांडे साक्षी अपार्टमेंट, दादा दादी पार्क के समीप की रहने वाली के रूप में हुई है।

पीड़ित महिला एसएनएमएमसीएच अस्पताल के रिटायर्ड कर्मी की पत्नी है। हालांकि घटना के बाद पीड़ित महिला शिकायत करने के लिए धनबाद थाने पहुंची है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static