धनबाद विनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय का मनाया गया 8 वां स्थापना दिवस, समारोह में शामिल हुए ये अतिथि

Sunday, Mar 23, 2025-04:20 PM (IST)

Dhanbad News: धनबाद विनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय का 8 वां स्थापना दिवस आज मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी आइएसएम निदेशक सुकुमार मिश्रा विशिष्ट, प्रो0 धीरज कुमार और BBMKU कुलपति डॉक्टर प्रो0 राम कुमार सिंह सहित अन्य कॉलेज के प्रिंसिपल, प्रोफेसर व छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

समारोह का शुरुवात स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित अतिथियों व कुलपति ने किया। कुलपति ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया। BBMKU कुलपति व आईआईटी आइएसएम निदेशक ने कहा कि शिक्षा व तकनीक की दिशा में दोनों संस्थान मिलकर काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static