पुलिस ने साइबर अपराध के नए मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
Saturday, Mar 29, 2025-05:26 PM (IST)

जामताड़ा: झारखंड की जामताड़ा जिला पुलिस ने साइबर अपराध के नए मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 3 साइबर अपराधी को जिले के करमातांड थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ बस्ती से गिरफ्तार किया है।
प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नए साइबर मॉड्यूल के तहत क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को एनी डेस्क एप के माध्यम से नजर रख रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 50000 नगद सहित मोबाइल, सिम, एटीएम, कार्ड, आधार कार्ड, स्कार्पियो चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इन अपराधियों का मोबाइल ट्रैक कर साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हुए रंगे हाथों की रफ्तार किया गया है।
चंद्रशेखर ने बताया कि गिरफ्तार साहिल अंसारी, फैयाज अंसारी और साकिब अंसारी क्रेडिट कार्ड धारकों को एनी डेस्क एप के माध्यम से क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर फंसाते थे और उनका बैंक अकाउंट खाली करते थे। इनका कार्य क्षेत्र तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र है। इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है।