लातेहार: JJMP का एरिया कमांडर मुरारी भुईयां गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहा था योजना

Sunday, Mar 30, 2025-10:28 AM (IST)

लातेहार: झारखंड में लातेहार जिले के छिपादोहार थाना क्षेत्र के कटिया जंगल से पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के एरिया कमांडर मुरारी भुईयां उर्फ पप्पू जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरवाडीह के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का सक्रिय दस्ता कटिया जंगल में साईन बोर्ड के समीप एकत्रित होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। 

इस आधार पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए कटिया जंगल में साईन बोर्ड के करीब पहुंची तो पुलिस को देखते ही वहां एकत्रित लोग अपना-अपना हथियार एवं सामान लेकर भागने लगे। इस दौरान टीम ने कटिया जंगल में भागते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहे। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुरारी भुईयां उर्फ छोटू जी उर्फ पप्पू के रूप में की गई। राम ने बताया कि पूछताछ के क्रम में मुरारी ने बताया कि वह जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर है। फरार होने वाले लोगों में जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर अखिलेश यादव, एरिया कमांडर बैजनाथ सिंह, विजय यादव, ध्रुव राम उर्फ ध्रुव जी, कैडर सदस्य बुतरू भुईयां उर्फ छोटू शामिल है। 

मुरारी भुईयां के विरूद्ध दर्ज हैं कई मामले 
मुरारी भुईया ने बताया कि उसने अपना हथियार भागने के क्रम में दस्ता के सदस्य बुतरू भुईया उर्फ छोटू को दे दिया था। उसने बताया कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के कहने पर वे लोग अपने दस्ता के साथ मिलकर लातेहार और पलामू जिला अन्तर्गत ठेकेदारों एवं व्यवसायियों से लेवी वसूली, आगजनी, फायरिंग एवं हत्या जैसी घटना को अंजाम देते हैं। उसने बताया कि बोकाखाड़ और हेरहंज (लातेहार) में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वह शामिल था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मुरारी भुईयां पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बसरिया गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मुरारी भुईयां के विरूद्ध कई मामला दर्ज है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static