Maiya Samman yojana: मंईयां सम्मान योजना के लाभुक ध्यान दें! आज ही करा लें ये काम... नहीं तो योजना के लाभ से रह जाओगे वंचित
Monday, Mar 31, 2025-03:58 PM (IST)

Maiya Samman yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman yojana) के लाभुकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपने अभी तक अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो आज ही अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करा लें। नहीं तो आप इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
Aadhar Linking Last Date; आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाने की अंतिम तिथि?
बता दें कि, आज 31 मार्च 2025 आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाने की अंतिम तिथि (Aadhar Linking Last Date) है। अगर आपने अब तक केवाईसी और आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है, तो जल्द करा लें। गौरतलब है कि, केवल 38.34 लाख लाभुकों को ही योजना के तहत 7500 रुपए भेजे गये थे। लेकिन लगभग 20.60 लाख लाभुक महिलाओं को बैंक अकाउंट से आधार लिंक न होने के कारण होल्ड पर रखा गया था।
लाभुकों को बीते 3 माह की राशि का किया जायेगा भुगतान
बता दें कि, हाल ही में झारखंड कैबिनेट की बैठक में हुई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि अगर सभी लाभुकों को बीते 3 माह की राशि का भुगतान किया जायेगा। लेकिन अगर लाभुक 31 मार्च तक अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक नहीं करवाते हैं, तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आदेश के मुताबिक, लाभुकों को अप्रैल माह से मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए नहीं मिलेंगे।