Mainiya Samman Yojana: मंईयां योजना की राशि के लिए CO कार्यालय में लगी महिलाओं की लंबी लाइन, बोलीं- पिछले 3 माह से हमें दौड़ाया जा रहा
Tuesday, Mar 18, 2025-11:25 AM (IST)

Mainiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) के लगभग सभी लाभुक महिलाओं को योजना की राशि मिल चुकी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुछ महिलाओं के खाते में अभी तक योजना की राशि नहीं आई है। इसे लेकर अंचल कार्यालयों में महिलाओं की भीड़ लग रही है।
"दूसरे माह से खाते में नहीं आया महिला सम्मान योजना का पैसा" ।। Mainiya Samman Yojana ।।
बीते सोमवार को भारी संख्या में महिलाएं धनबाद सीओ कार्यालय में पहुंची। भीड़ इतनी अधिक थी कि अंचल कार्यालय गेट से लेकर सड़क तक महिलाओं की लंबी कतार लग गयी थी। भीड़ में महिलाएं आपस में ही लड़ने लगी। कई बार महिलाओं में बहस हुई। मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को शांत कराया। महिलाओं ने बताया कि उन्हें शुरू में महिला सम्मान योजना का पैसा मिला, लेकिन दूसरे माह से खाता में पैसा नहीं आया। वहीं, कुछ महिलाएं ऐसी थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन तो कर दिया है, लेकिन हार्ड कॉपी जमा नहीं की। वह हार्ड कॉपी जमा कर अपडेट कराने पहुंची थीं। कई ऐसी भी महिलाएं थी, जिनके आवेदन में त्रुटि थी।
"लगातार हमें दौड़ाया जा रहा है"
एक महिला ने बताया कि पिछले 3 माह से दौड़ रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। कभी चेक कर बताने की बात कही जाती है, तो कभी साइट नहीं खुलने व कभी सर्वर डाउन, तो कभी साइट बंद होने का बहाना बनाया जा रहा है। लगातार हमें दौड़ाया जा रहा है।