हाड़ कंपाने वाली ठंड व मासूम की चीख! रांची रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला नवजात, महिला कांस्टेबल ने पेश की इंसानियत की मिसाल

Sunday, Dec 21, 2025-06:35 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर तीन माह का एक नवजात शिशु लावारिस अवस्था में पाया गया। ड्यूटी पर तैनात शिफ्ट अधिकारी एएसआई अरुण कुमार और महिला कांस्टेबल राखी कुमारी ने शिशु को जीआरपी रांची कार्यालय के समीप ओवरब्रिज के नीचे देखा।

कड़ाके की ठंड में मासूम को छोड़ कर भागा व्यक्ति
एएसआई अरुण कुमार और महिला कांस्टेबल राखी कुमारी प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आसपास जांच करने पर ओवरब्रिज के नीचे ठंड में लिपटा हुआ तीन माह का नवजात मिला। शिशु को लावारिस हालत में पाए जाने की सूचना तत्काल जीआरपी रांची को दी गई। इसके बाद महिला कांस्टेबल राखी कुमारी द्वारा नवजात को सुरक्षित रूप से जीआरपी थाना लाया गया, जहां उसे सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया। मौके पर मौजूद यात्रियों और स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन शिशु के माता-पिता या परिजनों के संबंध में कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। घटना के बाद स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। फुटेज में एक अज्ञात पुरुष शिशु को लेकर प्लेटफॉर्म क्षेत्र में जाते हुए दिखाई दिया है। पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर संबंधित व्यक्ति की पहचान और तलाश में जुटी हुई है।

सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी में नवजात शिशु को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी), रांची को सौंप दिया गया। फिलहाल शिशु सुरक्षित है और उसकी देखरेख सीडब्ल्यूसी द्वारा की जा रही है। रेलवे प्रशासन और पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को शिशु या उससे जुड़े व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत जीआरपी या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static