कोडरमा जंक्शन पर लिपिक को आया हार्ट अटैक, ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ते-दौड़ते जमीन पर गिर पड़े; गई जान

Tuesday, Dec 23, 2025-03:21 PM (IST)

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जंक्शन पर एक शख्स ट्रेन पकड़ते-पकड़ते गिर गया। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण बेहोश होकर गिर गया। वहीं शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बिहार के नवादा जिले निवासी 49 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है। मरकच्चो प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित एक लिपिक थे। बताया जा रहा है कि पंकज कुमार गयाजी अपनी पत्नी से मिलने जा रहे थे। जम्मूतवी एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए वे प्लेटफॉर्म पर दौड़ने लगे। इस दौरान वे जमीन पर गिर गए। 

इधर घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक सच्चाई सामने आएगी। पंकज कुमार के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी बिहार के गया जिले में टीचर हैं और उनके दो छोटे बच्चे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static