खांसी की दवा बनी जहर, कोडरमा में कफ सिरप पीते ही डेढ़ साल की बच्ची की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने दिए जांच के आदेश

Monday, Dec 22, 2025-09:44 AM (IST)

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले में कथित तौर पर खांसी की दवा पीने से डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार देर शाम कोडरमा थानाक्षेत्र के लोकाई भुइयां टोला में हुई। उन्होंने बताया कि बच्ची रागिनी कुमार के परिवार ने अपने इलाके की एक निजी मेडिकल दुकान से खांसी की दवा खरीदी थी। 

कोडरमा के सिविल सर्जन अनिल कुमार ने को बताया कि स्वास्थ्य विभाग को बच्ची की मौत की सूचना मिल गई है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी औषधि निरीक्षक को दे दी गई है और इस मामले में सोमवार को उन्हें बुलाया गया है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static