"इस्तीफा तो बहुत छोटी बात है, नाकाम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को राजनीति से...", बाबूलाल मरांडी का बड़ा हमला

Sunday, Dec 21, 2025-05:20 PM (IST)

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम के रहने वाले आदिवासी व्यक्ति को अपने छोटे मासूम बेटे का शव घर ले जाने के लिए चाईबासा सदर अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिली। मजबूरी में पिता ने मासूम बच्चे के शव को एक थैले में रखकर अस्पताल से अपने गांव तक का सफर तय किया। इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है। वहीं, बीजेपी नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी पर निशाना साधा है।

"इरफान अंसारी को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए"
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चाईबासा में एंबुलेंस न मिलने के कारण पिता को अपने चार साल के बेटे का शव थैले में डालकर घर ले जाना पड़ा। इस्तीफा तो बहुत छोटी बात है, ऐसी नाकाम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, जिसके रहते किसी बाप को अपने छोटे बच्चे का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस न नसीब हो। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसी दर्दनाक घटनाएं जब घट जाती हैं, उसके बाद यह निर्लज्ज सरकार सोशल मीडिया के लिए मुआवजा देने और संज्ञान लेने का ढोंग करती है।

"इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को गर्त में धकेल दिया"
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि  यह घटना पश्चिमी सिंहभूम की है, लेकिन यह पीड़ा पूरे झारखंड की है। मरांडी ने कहा कि इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को गर्त में धकेल दिया है। स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी को एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं समझा जा रहा है। डॉ अंसारी को शर्म आनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static