टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य मंत्री पर भड़के बाबूलाल मरांडी, बोले- नुसरत को झारखंड में जॉब ऑफर करने वाले इरफान अंसारी देख लें...

Sunday, Dec 21, 2025-11:44 AM (IST)

Hazaribagh News: हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन के दौरान अचानक बिजली चली गई जिसके चलते डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर निशाना साधा है।

"राज्य के अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव"
मरांडी ने मंत्री इरफान अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ मंत्री जी दूसरे राज्यों के विवादों में पड़कर नौकरी बांटने का दिखावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके अपने ही राज्य के अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने सवाल किया कि क्या मरीजों की जान की कीमत विभाग के लिए इतनी सस्ती हो गई है?

दरअसल, बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान अचानक बिजली चली गई जिसके चलते डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किया। ऑपरेशन का वीडियो किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। अब यह पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि ऑपरेशन थिएटर में पूरा अंधेरा है। डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन कर रहे हैं। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।

मामले में लोगों का कहना है कि अस्पताल में बिजली, जनरेटर और अन्य जरूरी सुविधाओं की कमी कोई नई बात नहीं है। चिकित्सा प्रभारी और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीजों की जान को लगातार खतरे में डाला जा रहा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए न तो वैकल्पिक बिजली व्यवस्था दुरुस्त है और न ही नियमित जांच की जाती है। ऑपरेशन जैसे संवेदनशील कार्यों के लिए भी अस्पताल पूरी तरह तैयार नहीं रहता। वहीं, अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. नसीफ अंजुम ने इस वीडियो को पुराना करार दिया है। उनका दावा है कि बिजली कटते ही जनरेटर चालू कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static