जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कोडरमा का बेटा शहीद, पत्नी का रो रोकर बुरा हाल; आज गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

Thursday, Dec 11, 2025-12:26 PM (IST)

Jharkhand News: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में झारखंड के कोडरमा के युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि CRPF जवान शहीद मुठभेड़ में शहीद हो गया। आज शाम तक उसका शव पैतृक गांव पहुंच जाएगा।

बताया जा रहा है कि बीती रात जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सिकंदर सिंह के पुत्र सुजीत सिंह ने देश की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय मृतक शहीद सुजीत सिंह देवीपुर पंचायत के बाभन टोला निवासी थे। पिता किसान होने के साथ समाजसेवी भी हैं। सुजीत का चयन वर्ष 2023 में सीआरपीएफ में हुआ था। सुजीत का बड़ा भाई भी सीआरपीएफ में जवान है उसकी बहाली वर्ष 2021 में हुई थी। नौ माह पूर्व ही सुजीत की शादी गिरिडीह जिले के मिर्जागंज के बदडीहा गांव में हुई थी।

वहीं, शहीद होने की खबर के बाद से ही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छा गया है। शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा। स्थानीय प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static