थैले में मासूम का शव! स्वास्थ्य व्यवस्था पर फूटा BJP नेत्री का गुस्सा, सदर अस्पताल के सामने दिया धरना

Monday, Dec 22, 2025-11:17 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के चाईबासा में एक आदिवासी व्यक्ति द्वारा अपने चार माह के बेटे के शव को थैले में ले जाने के दो दिन बाद, भाजपा नेता गीता कोड़ा ने सदर अस्पताल में व्याप्त ‘‘घोर कुप्रबंधन'' के खिलाफ बीते रविवार को धरना दिया और परिवार के लिए न्याय की मांग की।

कोड़ा ने डिम्बा चटोम्बा नाम के व्यक्ति के गांव का दौरा किया, जिन्हें शुक्रवार को अस्पताल से गांव तक शव ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध न होने के कारण अपने चार माह के बेटे का शव थैले में ले जाना पड़ा। पूर्व सांसद ने कहा कि सदर अस्पताल में 20 एम्बुलेंस हैं, लेकिन केवल दो शव वाहन हैं। उन्होंने बताया कि इन दो वाहनों में से एक दुर्घटना के बाद बेकार पड़ा है। कोड़ा ने आरोप लगाया कि हाल ही में अस्पताल को लगभग 90 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई थी, लेकिन दवाइयों की खरीद और वाहनों का रखरखाव करने के बजाय, बेईमान अधिकारियों ने इसे हड़प कर लिया।

शुक्रवार की घटना का जिक्र करते हुए, कोड़ा ने अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) द्वारा मामले की जांच के बाद प्रस्तुत जांच रिपोर्ट का खंडन किया। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई गई गाड़ी के आने से पहले ही डिम्बा शव लेकर अस्पताल से निकल गये थे। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल गलत है। मैं व्यक्तिगत रूप से डिम्बा से मिली थी, जिन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के शव को ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे इसलिए अस्पताल अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static