झारखंड के पलामू में भीषण सड़क हादसा: एक ही बाइक पर सवार 3 युवकों को बोलेरो ने मारी टक्कर, मौके पर ही तीनों की मौत

Friday, Apr 04, 2025-01:22 PM (IST)

Palamu road accident: झारखंड के पलामू में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 आदिवासी युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के एनएच 98 पर रुदवा के बैराही मोड़ के पास का है। बताया जा रहा है कि 3 युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मेदिनीनगर से छतरपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी बोलेरो चालक की तलाश में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static