बाइक की डिक्की तोड़ कर चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने धबोचा, किया पुलिस के हवाले

Friday, Apr 18, 2025-12:43 PM (IST)

Giridih News: गिरिडीह के इसरी बाजार में बीते गुरुवार को एक व्यक्ति ने बाजार में खडे एक बाइक की डिक्की तोड़ कर डिक्की में रखे रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दे कर भाग ही रहा था कि ग्रामीणों की नजर उस शख्स पऱ पड़ी और किसी तरह उसे पकड़ लिया।

इस दौरान ग्रामीणों ने युवक की पिटाई की। इसके बाद उसे निमियाघाट पुलिस के हवाले कर दिया जहां पुलिस उस शख्स को अपने कब्जे मे लेकर पूछताछ कर रही है। दरअसल, डुमरी थाना क्षेत्र के कल्हावार गांव के रहने वाले कुंजलाल महतो ने अपने बेटे की शादी के लिए इसरी बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से 2 लाख निकाले थे। खरीददारी करने के क्रम में उसने रुपए को डिक्की में रख दिया। पहले से घात लगाए चोरों ने आनन- फानन में डिक्की तोड़ी और रुपए लेकर फरार हो ही रहा था कि कुछ लोगों ने उसके कारनामे को देख तुरंत पकड़ लिया। हालांकि भागने का प्रयास पूरा किया गया, लेकिन उसके पीछे लोगों को दौड़ते देखा अन्य लोगों ने भी चारों तरफ से चोर को घेर लिया और पकड़ लिया.
 
इसी दरमियान बाइक मालिक भी उस स्थान पर आ गया और चोर से 2 लाख रुपये ले लिया। हालांकि इस बीच लोगों द्वारा उसकी पिटाई भी की गई और इस घटना की जानकारी निमियाघाट पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है हालांकि यह चोर कहां का है यह पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static