भाकपा माओवादी संगठन को तगड़ा झटका, 2 सदस्यों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
Wednesday, Apr 16, 2025-11:25 AM (IST)

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)- माओवादी संगठन के 2 सदस्यों ने बीते मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 11वीं बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर की मौजूदगी में जिला पुलिस मुख्यालय में सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की पहचान अमरजीत उर्फ काली उर्फ सनी ब्रिजिया और मिथिलेश उर्फ अखिलेश के रूप में हुई है। दोनों माओवादी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के निवासी हैं।
अधिकारी ने बताया कि दोनों माओवादी बरवाडीह, छिपादोहर, महुआडांड़, बूढ़ा पहाड़, कुसमी, सिमरिया और समरी पाठ जैसे इलाकों में सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि दोनों माओवादियों के खिलाफ छिपादोहर थाने में एक-एक मामला दर्ज है और वे 2020 में रमन दाग इलाके में पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल थे। गौरव ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान तेज होने से उग्रवादी संगठन कमजोर हुआ है। गौरव और बुनकर दोनों ने माओवादियों से आत्मसमर्पण करने व मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी।