Jharkhand News: बिना ड्राइवर के 2 KM तक पटरी पर दौड़ी मालगाड़ी, फिर हुआ ये...

Saturday, Apr 12, 2025-03:57 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ाबांबो स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मालगाड़ी बिना लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के लगभग 2 किलोमीटर तक दौड़ गई।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गिट्टी से लदी एक मालगाड़ी बड़ाबांबो स्टेशन के 5 नंबर लाइन पर खड़ी थी। बिना लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के लगभग 2 किलोमीटर तक मालगाड़ी दौड़ती रही। स्टेशन मास्टर और अन्य रेलकर्मियों को इस घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसी दौरान मालगाड़ी की गति धीरे-धीरे कम होने लगी और कुछ दूरी तय करने के बाद वह अपने आप लाइन नंबर 3 में जाकर रुक गई।

गनीमत ये रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, घटना के दौरान 2 घंटे तक बड़ाबांबो स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन रेलवे द्वारा ठप कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static