मातम में बदली शादी की खुशियां! विवाह में जा रहे ममेरे भाई व 2 सगी बहन की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

Monday, Apr 21, 2025-12:43 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड के रांची जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शादी में शामिल होने जा रहे थे तीनों भाई-बहन
घटना कांके के चंदवे रोड पर बालू टंगरा मोड़ मंदिर के पास हुई। बताया जा रहा है कि बीते रविवार को 2 सगी बहन और ममेरा भाई तीनों एक साथ बाइक पर सवार होकर रातू के जाड़ी गांव से पिठोरिया के ओयना गांव शादी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान हाईवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 2 सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ममेरे भाई की अस्पताल जाने के क्रम में मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने हाईवा चालक को पकड़ कर खदेड़ दिया।

ग्रामीणों ने सड़क जाम भी किया। ग्रामीणों ने डीएसपी से वार्ता के दौरान मृतक के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों में पिठोरिया के ओयना गांव निवासी अशफाक अंसारी (17) और 2 सगी बहनें आफरीन परवीन (9) और आफिया परवीन (11) शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static