दर्दनाक! गढ़वा में डोभा में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत, मची चीख-पुकार
Tuesday, Apr 15, 2025-04:18 PM (IST)

Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां डोभा में डूबने से दो सगे भाइयों समेत चार बच्चों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज यानी मंगलवार दोपहर उड़सुगी गांव की है। मृतक बच्चों में 16 वर्षीय नारायण चंद्रवंशी, 13 वर्षीय हरिओम चंद्रवंशी जो कि सगे भाई थे वहीं अन्य दो बच्चों में 12 वर्षीय अक्षय कुमार, 8वर्षीय लक्की कुमार शामिल है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चारों बच्चे घर के पास में बने डोभा में नहाने चले गये। इसी दौरान अधिक गहराई में जाने से यह हादसा घटित हो गया।
इधर घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोग कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाल अस्पताल में लेकर गए लेकिन तब तक चारों की जान जा चुकी थी। वहीं इस हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया है और परिवार सदमे में है।