धनबाद में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों में भीषण टक्कर.........2 लोगों की मौत

Saturday, Jun 07, 2025-01:29 PM (IST)

Dhanbad Road Accident: झारखंड के धनबाद में एक दर्दनाक भीषण हादसा हो गया। यहां पर दो बाइकों में भीषण टक्कर हो गई। वहीं इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया।

बौआ मोड़ पर टकराईं दो बाइकें, 2 युवकों की गई जान 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात धनबाद-कांको 8 लेन हाईवे पर बड़की बौआ मोड़ के पास की है। मृतकों की पहचान सौरभ बेलदार और रवि गोप के रूप में हुई है। वहीं हादसे में कृष्णा चौहान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सौरभ बेलदार और कृष्णा चौहान एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक जमीन पर गिर गए। वहीं दो युवकों सौरभ बेलदार और रवि गोप ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि कृष्णा चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज जारी है। 

मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं इस दर्दनाक हादसे ने दोनों युवकों के माता-पिता को एक गहरा सदमा दे दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static