धनबाद के युवक की मुंबई में मौत, मछली पकड़ने के दौरान डूबा; कंपनी ने परिजनों को इस बात पर किया मना
Thursday, Dec 11, 2025-02:41 PM (IST)
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद के रहने वाले युवक की मुंबई में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक समाधान बोट कंपनी की नाव पर काम करता था। इस दौरान वह मछली पकड़ रहा था। संतुलन बिगड़ने से वह बोट से समुद्र में गिर पड़ा और डूब गया।
हादसे के समय अन्य मजदूरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सभी नाकामयाब हो गए। मृतक युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बता दें कि मृतक युवक की पत्नी और 2 बच्चे भी हैं। जगरनाथ करीब 9 सालों से समाधान बोट कंपनी में काम कर रहा था। परिजनों ने बताया कि कंपनी ने किसी तरह की आर्थिक सहायता देने से साफ इनकार कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा और सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

