घर के पास फेंके गए प्लास्टिक बैग को पुलिस ने खोला तो उड़ गए होश, झारखंड के कोडरमा में सनसनी
Sunday, Apr 20, 2025-01:54 PM (IST)

Koderma News: झारखंड के कोडरमा में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब यहां एक नवजात बच्ची का शव मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मामला जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के महुआटांड इलाके का है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के घर के पास एक सफेद प्लास्टिक बैग पड़ा मिला। व्यक्ति ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्लास्टिक बैग खोला तो पुलिस के होश उड़ गए। प्लास्टिक बैग में एक दिन की नवजात बच्ची का शव मिला। बच्ची के शरीर पर चीटियां लग चुकी थीं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव वहां कई घंटे से पड़ा था। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में जाकर पूछताछ कर रही है।