पाकुड़ में शादी का खौफनाक अंत, पति-पत्नी ने जहर खाकर दी अपनी जान; 1 साल पहले हुई थी शादी
Saturday, May 03, 2025-11:22 AM (IST)

Pakur News: झारखंड के पाकुड़ में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब दंपति ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के वीर ग्राम का है। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को दंपति ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं लग पाया है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा जिसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। इसके बाद पति-पत्नी की हालत गंभीर हो गई।
आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पिछले साल ही दोनों की शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।