पहले शादी का वादा कर बनाया प्राइवेट Video...फिर किया वायरल, पुलिस से बोली युवती- प्रेमी ने बदनाम करने के उद्देश्य से ऐसा किया
Thursday, May 01, 2025-06:17 PM (IST)

Deoghar News: झारखंड के देवघर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने युवती को प्रेम का झांसा देकर उसका प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किया फिर बाद में वीडियो को वायरल कर दिया है। पीड़िता और उसके परिजनों ने युवक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक ने युवती को अपने प्रेम में फंसा कर शादी का वादा कर उसका प्राइवेट वीडियो बना लिया। जब युवती की शादी किसी और से तय हुई तो आरोपी ने युवती का वीडियो वायरल कर दिया। जिस से युवती की शादी तय हुई थी उन्होंने भी रिश्ता तोड़ दिया।
घटना के बाद से युवती और उसके परिजन सदमे में है। पीड़ित युवती का कहना है कि प्रेमी का उद्देश्य उसे बदनाम करना था। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।