रांची के बाजार में लगी आग, दम घुटने से 1 व्यक्ति की मौत
Sunday, Apr 27, 2025-06:13 PM (IST)

रांची: रांची के एक बाजार परिसर में रविवार को एक दुकान में आग लगने से 59 वर्षीय एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह बाजार परिसर लोअर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांटाटोली चौक के पास है। लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद ने बताया, "सुबह बाजार परिसर की एक दुकान में आग लग गई, जो संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दुकान से निकला धुआं दुकान के ऊपर बने आवासीय क्षेत्र तक पहुंच गया और दम घुटने से व्यक्ति की मौत हो गई।"
मृतक की पहचान एनुल आलम के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।