राजधानी रांची में ज्वेलर्स की दुकान में फायरिंग, अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

Saturday, Apr 19, 2025-11:11 AM (IST)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में एक जेवर दुकानदार को आज अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आरोपियों ने घायल दुकानदार के कंधे में मारी गोली 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में आकाश ज्वेलर्स के मालिक बसंत कुमार को दुकान में घुसकर अपराधियों ने गोली मारी है। रातू थाना प्रभारी रामनारायण ने बताया कि घटना को लूट के उद्देश्य से अंजाम दिया गया है या किसी अन्य वजह से इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों ने घायल दुकानदार को कंधे में गोली मारी है।

मौके से फरार हो गए अपराधी
घायल बसंत कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी दुकान में बैठे थे। इसी दौरान हथियार लेकर अपराधी दुकान के अंदर आ गए। दुकान में आते ही अपराधियों ने उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर दुकान की तिजोरी को खोलने को कहा। दुकानदार बसंत ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों अपराधियों का विरोध करने लगे। बसंत के शोर मचाने की वजह से आसपास के लोग जब इकट्ठा होने लगे तब एक अपराधी ने बसंत पर फायर कर दिया। फायरिंग में एक गोली बसंत के कंधे में जा लगी। इसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static