झारखंड के इस शहर में नक्सलियों ने की 1 व्यक्ति की हत्या, इलाके में कुछ देर तक करते रहे नारेबाजी; दहशत में लोग

Thursday, May 01, 2025-03:10 PM (IST)

Latehar News: झारखंड के लातेहार जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब माओवादियों ने एक सड़क ठेकेदार के सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला जिले के महुआडांर थाना क्षेत्र के ओरसा गांव का है। बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 10 बजे के करीब नक्सली गांव में पहुंचे। इस दौरान नक्सलियों ने यहां खड़ी एक जेसीबी को पहले आग लगा दी, जिससे वह पूरी तरह जल गयी। एक अन्य वाहन में भी आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वह आंशिक रूप से ही जल सका। इसके बाद नक्सलियों ने मुशी मोहम्मद अयूब नामक व्यक्ति को पकड़ लिया।

नक्सलियों ने पहले मुशी मोहम्मद अयूब की पिटाई की और फिर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद नक्सली कुछ देर तक मौके पर मौजूद रहे और नारेबाजी करते हुए वहां से निकल गए। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static