भांजे ने दोस्तों के साथ मिलकर की मामा की निर्मम हत्या, बाइक खराब करने को लेकर हुआ था झगड़ा

Saturday, Apr 26, 2025-12:54 PM (IST)

West Singhbhum News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां भांजे ने अपने ही मामा की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  

बाइक खराब करने पर मामा ने लगाई फटकार तो भांजे ने कर दी हत्या
मामला जिले के टेबो थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 24 साल का युवक अपने मामा की बाइक लेकर गया था। इस दौरान वह बाइक खराब हो गई। मामा ने भांजे से बाइक ठीक कराने को कहा तो उसने मना कर दिया जिसके बाद दोनों मामा-भांजे में बहस हो गई और मामा ने युवक के साथ-साथ उसकी मां यानी अपनी बहन को भी फटकार लगा दी।

पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार 
इस बात से युवक आक्रोशित हो गया और गुस्से में आकर युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मामा पर डंडों से हमला कर दिया। फिर सिर को पत्थर से कुचल दिया और शव को जंगल में पहाड़ के पास फेंक दिया। वहीं, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों में से एक नाबालिग है। उसे पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया और बाकी तीनों को जेल भेज दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static