पति-पत्नी के बीच अक्सर होते रहते थे झगड़े, घरेलू विवाद ने छीन ली 2 जिंदगियां

Thursday, Apr 24, 2025-06:21 PM (IST)

Dumka News: झारखंड के दुमका से दिल को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपनी ढाई साल की मासूम बेटी के साथ आत्महत्या कर ली।  घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घरेलू विवाद ने छीन ली 2 जिंदगियां
घटना जिले के हंसडीहा स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर दूर दुमका-गोड्डा रेलखंड की है। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय महिला अपनी ढाई साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूद गई जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आत्महत्या करने का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आरती की शादी  5 साल पहले विक्की मंडल से हुई थी। विक्की घर पर ही छोटा होटल चलाता है।

पड़ोसियों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। इसी तनाव में आकर आरती ने यह खौफनाक कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static