डीजल पंप सेट को निकालने कुएं में उतरे 2 युवक, जहरीली गैस से दम घुटने से दोनों युवकों की मौत

Friday, May 09, 2025-02:29 PM (IST)

कोडरमा: झारखंड में कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र में एक कुएं में गिरे डीजल पंप सेट को निकालने के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से 2 युवकों की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पूर्णानगर गांव निवासी 2 युवक बीते गुरुवार की रात एक कुएं में गिरे डीजल पंप सेट को निकालने के पहुंचे।दोनों युवक रस्सी के सहारे कुएं में उतरे जिसके बाद जब वे काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो आसपास मौजूद लोगों को संदेह हुआ। लोग कुएं के पास पहुंचे तो देखा कि उक्त दोनों युवक बेहोशी की हालत में थे। इसके बाद वहां मौजूद चार अन्य लोग उन्हें बाहर निकालने के लिए कुएं में उतरे और उन्हें बाहर निकाला।

सूत्रों ने बताया कि दोनों युवकों को बाहर निकाला गया और उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बहादुर राणा (30) एवं सुरेंद्र साव (32) के रूप में की गयी है। वहीं उक्त दोनों युवकों को निकालने कुएं में उतरे कारू राणा का इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static