अंगीठी बनी मौत की वजह: धुएं से दम घुटने के कारण दादी और पोती की मौत, आप भी हो जाएं सावधान
Saturday, Dec 20, 2025-11:22 AM (IST)
Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में एक बुजुर्ग महिला और उसकी नाबालिग पोती की कथित तौर पर उनके कमरे में रखी अंगीठी से निकलने वाले धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
धुएं से दम घुटने के चलते दादी और पोती की मौत
पुलिस ने बताया कि यह घटना हुसैनाबाद पुलिस थाना क्षेत्र के फुलदिहा गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, मुलारो कुंवर (79) और माया कुमारी (15) की दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मुलारो की बेटी किरण देवी (37) की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "कमरा अंदर से बंद था। परिवार के सदस्यों ने उन्हें फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और उन्हें कमरे में बेहोश पाया, जो धुएं से भरा हुआ था और अंगीठी जल रही थी।"
अधिकारी ने बताया कि मुलारो का बेटा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान है और इस समय तमिलनाडु में तैनात है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद उपमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा, "पोस्टमॉर्टम के बाद ही हम निश्चित रूप से मृत्यु का कारण बता सकते हैं।"

